
- 21 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को वितरण होगी तीनों स्थान पर खाद
मिहीपुरवा, बहराइच। तहसील मिहिपुरवा अंतर्गत खाद की लगातार हो रही किल्लत से किसान परेशान है ऐसे में सभी कोऑपरेटिव एवं प्राइवेट दुकानदारों के यहां खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लग जाते है परंतु खाद उपलब्ध नहीं है होने बैरंग घर लौटने को मजबूर होते है। ऐसी स्थिति में किसान सहकारी समिति मिहिपुरवा में रविवार को 500 बोरी खाद आने की सूचना पर हजारों की भीड़ सोमवार को खाद लेने के लिए लग गई परंतु सरवर में खराबी एवं अधिक भीड़ होने की वजह से खाद का वितरण नहीं हो पाया पुनः मंगलवार को भारी भीड़ आने पर आवागमन बाधित हुआ पुलिस के सहयोग से आवागमन बहाल किया गया तथा लाइन लगवा कर खाद का वितरण करने का प्रयास किया गया। इस दौरान तीन घंटे में 16 बोरी खाद मात्र ई पास मशीन से रिलीज हो पाई जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में किसान महिलाएं पुरुष सभी गर्मी से परेशान थे।
सूचना पर उपजिलाधिकारी मिहिपुरवा प्रकाश सिंह तथा अपर जिला सहकारी अधिकारी राजेश सिंह, सी ओ हर्षिता तिवारी, थाना प्रभारी आनंद चौरसिया मौके पर पहुंचे काफी भीड़ होने पर खाद की मात्रा पर्याप्त नहीं थी ऐसे में वितरण हो रही खाद को रुकवा दिया तथा एसडीएम ने बताया कि कृषि अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों से बात की गई है कल तीनों समितियां बहुउद्देशीय सहकारी समिति मिहीपुरवा व सहकारी संघ समिति ब्लॉक व इफको बाजार पर खाद भारी मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी तथा इसका वितरण परसों तीनों स्थानों पर एक साथ किया जाएगा।
इसकी वजह से भीड़ भी कम हो जाएगी और सभी लोगों को आवश्यकता अनुसार खाद मिल सकेगी ऐसे में सभी लोगों से यह अपील है कि बृहस्पतिवार 21 अगस्त को उपरोक्त तीनों स्थानों पर पहुंचकर खाद प्राप्त करें तथा इस दौरान किसानों की विधवत जांच कर उन्हें खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा बिचौलियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : पांच साल की प्रेम कहानी बनी मौत की वजह, क्रॉसिंग रिपब्लिक में हत्याकांड का खुलासा