बहराइच : बेखौफ चोरों ने विद्यालय के तोड़े ताले, उठा ले गए कीमती सामान

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर माफी का मामला है जहां पर दो विद्यालय है, एक प्राथमिक विद्यालय महापुरवा तथा दूसरा कंपोजिट स्कूल मोहनपुरमाफी । विगत शनिवार 8 जुलाई को कंपोजिट स्कूल के प्राथमिक सेक्शन के तीन कमरों के ताले अराजक तत्वों ने तोड़ डाले, इसके बाद मंगलवार 11जुलाई को जूनियर सेक्शन के ऑफिस के तालो को तोड़ा गया ।

मजबूत ताले तथा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के चलते फिलहाल चोर कोई सामान ले जाने में सफल नहीं हुए। विगत सप्ताह महापुरवा विद्यालय में लगातार ताला तोड़ने के बाद चोर ऑफिस से पंखा खोल ले गए केबल उठा ले गए । जिसकी लिखित शिकायत पयागपुर थाने पर दी गई | इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच करवाई जा रही है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे