दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मिहींपुरवा/बहराइच l बृहस्पतिवार को करवा देकर लौट रहे बरूहा निवासी अवध राम पुत्र राम आधार उम्र 62 वर्ष की गायघाट पुल के पास दुर्घटना हो जाने पर मृत्यु हो गई l
मालूम हो कि बरूहा निवासी अवध राम पुत्र राम आधार अपनी बेटी को करवा देने भगवानपुर कुर्मीआना गए थे जहां से वह आज सुबह लौट रहे थे रायबोझा चौराहे से ईरिक्शा पर बैठकर मटिहा मोड आ रहे थे कि रास्ते में ही पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे कि वह चालक सहित घायल हो गए l
लोगों ने उठाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा पहुंचाया जहां अवध राम पुत्र राम आधार को चिकित्सो ने मृत्यु घोषित कर दिया तथा ई-रिक्शा चालक साबिर अली पुत्र चुन्नू उम्र 42 वर्ष निवासी कसाई मोहल्ला नानपारा की हालत गंभीर होने के कारण बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मौके पर थाना मोतीपुर क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह तथा चौकी स्टाफ गायघाट ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम हाउस बहराइच भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X