Bahraich : पराली प्रबन्धन में कृषि यंत्रों का उपयोग कर अतिरिक्त आय प्राप्त करें किसान – डीएम

  • सभी किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवायें

Bahraich : कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार बहराइच में आयोजित किसान दिवस अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि बहराइच कृषि प्रधान जनपद है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को समय से खाद, बीज, पानी के साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराया जा रहा है।

डीएम ने कृषकों का आहवान किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर उठाकर कृषि को लाभकारी बनायें। डीएम ने किसानों का आहवान किया कि अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें ताकि किसी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम अभिलेखों की आवश्यकता हो। डीएम ने पराली जलाने की 56 घटनायें प्राप्त होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए किसानों को सलाह दी कि पराली/फसल अवशेष जलायें नहीं बल्कि अपितु इनसीटू यंत्रों का प्रयोग कर अपने खेतों में मिलाकर कम्पोस्ट खाद बनाकर अधिक उत्पादन के साथ अतिरिक्त आय भी प्राप्त करें। डीएम ने कृषक उत्पादक संगठनों से अपील की कि पराली प्रबन्धन हेतु अपने से जुड़े किसानों तथा आस-पास के किसानों को जागयक करें, उन्हें पराली प्रबन्धन से होने वाले लाभों के बारे जानकारी देते हुए यह भी बताये पराली जलाना पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है।

डीएम ने किसानों को सुझाव दिया कि अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री अवश्य बनवा लें। बैठक में प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, बब्बन सिंह सहित अन्य किसानों द्वारा जिला कृषि अधिकारी से वर्तमान रबी में उर्वकों की उपलब्धता सुनिश्चित, 127 बीजी नलकूप त्रिकोलिया को विबोर कराने, बेगमपुर, गुलहरिया, बौड़ीफतेउल्लापुर, बौकहा तेजवापुर आदि ग्रामों में जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत, रुर्बन मिशन परियोजना के अन्तर्गत चयनित 12 समितियों को फार्म मशीनरी बैंक योजना के अन्तर्गत 05 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान कराये जाने तथा ग्राम ककरा नेवादा सार्वजनिक शौचालय की मोटर को दुरूस्त कराने की मांग की गई। कृषक शशांक सिंह, मुन्ना लाल वर्मा, अम्बिका प्रसाद वर्मा सहित अन्य किसानों धान क्रय में आ रही समस्या के बारे में बताया। डीएम द्वारा किसानों की ओर प्राप्त हुई शिकातयों को गम्भीरतापूर्वक निस्तारित किये जाने के निर्देष दिये गये।

उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने किसानों को सुझाव दिया कि 01 से 31 दिसम्बर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना करा लें जिससे फसलों की क्षति होने पर क्षतिपूर्ति प्राप्त हो सके। वर्तमान रबी में गेहूँ, मसूर एवं राई सरसों की फसल अधिसूचित है। बीमित धनराशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम भुगतान कर अपनी फसलों का बीमा नजदीकी जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने खाद एवं बीज की उपलब्धता, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने वर्तमान रबी फसलों की बुवाई के पूर्व बीज शोधन तथा लाइन में बुवाई करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर इस अवसर पर उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा जिला गन्ना अधिकारी श्री आनन्द शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी श्री दिनेश चौधरी, एलडीएम जितेन्द्र कुमार मसंद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, प्रगतिशील सदस्य कृषक राम प्रवेश मौर्या, लालता प्रसाद गुप्ता, श्रीमती माया देवी, अमित सिंह, निरंजन वर्मा, अम्बिका प्रसाद वर्मा सहित समस्त अधिकारी/पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें