
Kaiserganj, Bahraich : कैसरगंज ब्लॉक के कुंडासर स्थित बीआरसी केंद्र पर कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच की अध्यक्षता में कोयंबटूर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान एवं विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र और प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
जनपद स्तरीय इस किसान मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह बिसेन, विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने योजना की 21वीं किश्त प्राप्त होने पर जिले के किसानों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने किसानों से अपील की कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाकर आय में वृद्धि करें।उन्होंने कृषि में वैज्ञानिक पद्धतियों के उपयोग, मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों के संतुलित प्रयोग तथा जैविक एवं विषरहित खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।
किसान मेले में जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने रबी सीजन हेतु वितरित होने वाले बीजों की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.पी.एन. गौतम, डॉ. शैलेंद्र सिंह एवं डॉ. अरुण कुमार राजभर ने कृषि तकनीक, मशरूम उत्पादन और रबी फसलों के प्रबंधन पर जानकारी साझा की।
उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
अपर कृषि निदेशक जे.पी. चौधरी एवं संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोण्डा लोकेन्द्र सिंह ने किसानों से फसल अवशेष व पराली न जलाने की अपील की और फार्मर रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने पर जोर दिया ताकि योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे।
इस अवसर पर उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप ए) पंकज सिंह, एडीओ कैसरगंज संतोष साहू, एसओ संजीव चौहान, सीओ रवि खोखर, एसडीएम अखिलेश सिंह समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।










