Bahraich: साधन सहकारी समिति कसेहरी बुजुर्ग से मायूस होकर लौट रहे किसान, नहीं मिल रही खाद

  • साधन सहकारी समिति कसेहरी बुजुर्ग कैसरगंज पर पसरा सन्नाटा

Bahraich: फसल को पोषण के लिए बारिश के तुरंत बाद होती है यूरिया की जरुरत गन्ना और धान बाहुल्य क्षेत्र मे डीएपी और यूरिया के लिए मारामारी मची हुई है। किसानों को मांग के सापेक्ष खाद नहीं मिल रही है।

दूसरी ओर अधिकारी यूरिया भरपूर मिलने का दावा कर रहे हैं, जबकि खाद न मिलने से धान की रोपाई पूरी तरह से प्रभावित है। कैसरगंज कसेहरी बुजुर्ग में स्थित साधन सहकारी समिति से किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। एक तरफ सरकार का दवा है कि किसी भी सूरत में किसानों को परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ेगा जबकि दूसरी तरफ किसान सोसाइटी से खाली हाथ लौट रहे।

किसान बोले, समितियों पर नहीं मिल रही हे डीएपी: किसान अब्दुल सलाम ने बताया कि धान की रोपाई चल रही जिसमें खाद डीएपी यूरिया की सख्त जरूरत है लेकिन नजदीकी कसेहरी बुजुर्ग समिति पर जाने पर खाद ही नहीं मिली, वहां बताया गया कि खाद नहीं हे पिछले 15 दिनों से नहीं है और अभी उम्मीद नहीं। जिससे किसान दुकानों से ब्लैक में खाद लेने को मजबूर है।

किसान अवधेश ने बताया कि धान रोपाई से पूर्व डीएपी का छिड़काव किया जाता है लेकिन समिति पर न डीएपी हे और न यूरिया जिसके चलते धान रोपाई प्रभावित है।

क्या बोले अधिकारी

जिला कृषि अधिकारी बहराइच सूबेदार यादव ने बताया कि साधन सहकारी समिति कैसरगंज में आज शाम कल सुबह तक यूरिया पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…