
- सुबह से किसानों की लगी है लंबी कतार फिर भी नहीं मिली यूरिया
बहराइच, जरवल। जरवल ही नहीं, पूरे जिले में यूरिया खाद की किल्लत मची हुई है, जिससे बगैर खाद के किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। बताते चलें कि जरवल विकासखंड में स्थित साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए किसानों ने लंबी लाइनें लगा दी हैं, लेकिन यूरिया की कमी के कारण वे वापस अपने घर लौटने को मजबूर हैं।
तामाम किसानों ने बताया कि समय पर यूरिया न मिलने की वजह से फसलों का नुकसान हो रहा है। ऊपर से यूरिया की किल्लत किसानों के लिए अभिशाप बन गई है। खाद लेने लाइन में खड़े किसानों का कहना है कि पहले तो खाद के लिए जूझना पड़ रहा है, और सरकार कैसी है कि किसान अपने आय दोगुनी करें, यह असंभव सा है। जबकि किसानों की खाद न मिलने की वजह से काफी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।
किसानों ने यह भी बताया कि पहले तो समय से पानी नहीं गिरा, और जब गिरा भी तो यूरिया खाद की दिक्कत ने मार डाल रही हैं। किसानों ने कहा, “अगर इसी तरह लाइन लगकर भी यूरिया खाद न मिली, तो किसान बे-मौत मर जाएगा, और जो उसने भविष्य में सपना संजो कर रखा था, वह धरा के धरा रह जाएगा।”
सचिव का मोबाइल भी बंद
यूरिया खाद की किल्लत और किसानों की लगी लंबी लाइन के बारे में सहकारी समिति जरवल के सचिव से कई बार बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच बंद बता रहा था।