
बहराइच: जरवल विकासखंड की साधन सहकारी समिति में अव्यवस्थाओं से नाराज़ किसानों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि समिति न तो समय पर खुलती है और न ही तय कीमत पर यूरिया उपलब्ध कराती है। किसानों के अनुसार, यूरिया की हर बोरी पर 15 से 20 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं।
प्रगतिशील किसान हाजी गुलाम मोहम्मद के छोटे भाई रकीब अहमद ने बताया कि समिति में लचर व्यवस्था का बोलबाला है। उर्वरक या तो समय से नहीं मिलती, और जब मिलती है तो उसमें काला बाजारी की जाती है। रकीब अहमद ने कहा, “हज़ारों किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। यूरिया की किल्लत हमेशा बनी रहती है। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का दावा अब केवल छलावा लगने लगा है।”
प्रदर्शन करने वालों में रकीब अहमद, कमाल खान, शकील, हरीराम चौहान, राजू चौहान, महेश चौहान, भगनु चौहान, कदीर मंसूरी, अख़लाक अंसारी, इमरान अंसारी, मूसा, अतुल श्रीवास्तव, पप्पू, अफज़ाल (पूर्व सभासद), मुन्ना सभा (सभासद प्रतिनिधि) सहित कई अन्य किसान शामिल रहे।
खाद लेने के लिए दस्तावेज अनिवार्य
किसानों को यूरिया या अन्य उर्वरक प्राप्त करने के लिए खसरा-खतौनी और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
साधन सहकारी समिति, जरवल के सचिव जितेंद्र पांडे ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, “जितनी सप्लाई मिलती है, उसी आधार पर किसानों को उर्वरक दी जाती है। आवंटन प्रक्रिया जिलाधिकारी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति द्वारा निर्धारित की जाती है।”
किसानों की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी से संपर्क करने की कोशिश की गई। डीएम ने संक्षिप्त रूप में कहा, “जिला कृषि अधिकारी से बात कर लें, वह पूरी जानकारी देंगे।” लेकिन जब जिला कृषि अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन काट दिया और कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/