दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच। जरवल विकास खंड परिसर मे भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा किसानों ने विभिन्न मुद्दों पर जमकर बरसे तथा खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश शुक्ला को ज्ञापन भी सौंपा l
जिसमें ग्राम सभा गंडारा के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बीसी संचालक रोहित श्रीवास्तव व उसके दो साथियों के द्वारा 2 करोड रुपए से अधिक के घोटाले को लेकर पीड़ित खाता धारकों की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
जिसमे संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने कहा कि बीसी संचालक के द्वारा जिन जिन लोगों का पैसा हड़पा गया है उसके ऊपर कठोर कार्रवाई करके जेल भेजा जाए तथा उसकी संपत्ति को नीलाम करके खाता धारकों को पैसा वापस कराया जाए। भेजे गए ज्ञापन मे समस्या का निस्तारण न होने पर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद गौतम जिला प्रभारी धर्म चंद्र महेश, प्रदेश मीडिया पर शिव भूषण सिंह प्रदेश सचिव हसनैन खान जरवल नगर अध्यक्ष जरवल नसरुद्दीन तथा मीडिया प्रभारी लुकमान जर्मन ब्लॉक प्रभारी बेनी प्रसाद यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X