बहराइच। भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रभान सिंह का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने चंद रोज पहले एक मामले को डीएम मोनिका रानी के संज्ञान मे राजस्व अधिकारियों के करतूतों को उजागर किया था जिससे खुन्नस खाकर किसान नेता के घर के सहन के सामने खाली पड़ी खलिहान की समतल जमीन को जोत कर गढ्ढे मे तब्दील कर दिया गया।
और ये सब हल्का लेखपाल व कानूनगो की भ्रामक रिपोर्ट से हुआ किसान नेता चंद्रभान सिंह ने शिकायती पत्र मे लिखा है कि उसने चंद रोज पहले डीएम के सामने चर्चित मोलहू यादव प्रकरण के साथ 7 विंदुओ को उजागर कर डीएम के संज्ञान मे डाला था जिसमे राजस्व अधिकारियों की संलिप्तता थी बात उजागर होने पर हल्का लेखपाल के साथ कानून गो किसान नेता से खुन्नस खा गए जिस पर उक्त दोनों राजस्व अधिकारियों ने कल किसान नेता के घर के समतल जमीन को गढ्ढे मे तब्दील कर दिया जिससे परेशान होकरकिसान नेता ने डीएम से 7 विंदओ की किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवाने की मांग के साथ जनहित मे न्याय के लिए शिकायती पत्र दिया है।