
- गन्ने के खेत में मौजूद किसान पर तेंदुए ने किया था हमला
- इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से किसान को किया गया सीएचसी रेफर
मिहिपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं l कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में बीते दिनों के हमले में महिला की मौत हो गई थी वहीं आज 8 बजे के आसपास अपने गन्ने के खेत में गए किसान को तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया।
इस दौरान किसान ने संघर्ष कर अपनी जान बचाई किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव का है जहां पर चहलवा गांव निवासी हबीब पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 48 वर्ष ने बताया कि सुबह-सुबह बारिश हुई थी l
इस दौरान वह अपने गन्ने के खेत को देखने गया हुआ था तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया l तेंदुए को हमला करते देखा उसने संघर्ष कर अपनी जान बचाई l इस दौरान उसके हाथ सर और कई जगहों पर तेंदुए के हमले के जख्म लगे हैं l उसके शोरगुल करने पर आसपास मौजूद ग्रामीण और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए l
जहां से एंबुलेंस के ईएमटी सुशील ओर पायलट गया प्रसाद के द्वारा बेहतर इलाज के लिए घायल किसान हबीब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया है।क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक आबादी क्षेत्र में लगातार तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे है तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया l मौके पर वनरक्षक अब्दुल सलाम बीट वाचर मन्नीलाल ने पहुंचकर घायल किसान का इलाज करवाया है।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/












