Bahraich मृतक परिवारों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार की मिलेगी अहेतुक सहायता – योगी आदित्यनाथ

Fakhrpur, Bahraich : जनपद बहराइच के विधानसभा कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझारा तौकली में बीते 15 दिनों से हिंसक जानवरों द्वारा बच्चों व बूढ़ों पर हिंसक जानवरों ने हमला किया था जिसमें चार बच्चों की मौत भी हो गई थी। लगभग 16 लोग घायल हुए थे शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंझारा तौकली में पहुंचकर मृतक परिवारों तथा घायल परिवारों को संवेदना व्यक्ति किया। पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको आश्वाशन दिया की जल्द से जल्द हिंसक जानवरों को पकड़कर इस आपदा से निजात दिलाया जाएगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने मानव वन जीव संघर्षों को आपदा कि श्रेणी में रख करके ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकार की सहायता की दायरे में रखा गया है, जिन परिवार के सदस्यों के इस आपदा में मृत हुई है या घायल हुए हैं मुझे इस पर बहुत दुख है l मृत हुए परिवारों को 5-5 लाख रुपए के साथ घायल परिवारों को 50 -50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। साथ में प्रशासन को उचित और अच्छी इलाज के लिए निर्देश दिए।जिनके आवास कच्चे तत्काल आवास बनवाए जाएं वह शौचालय भी शीघ्र बनवाया जाए तहसील कैसरगंज क्षेत्र के बाढ़ क्षेत्र मंझारा तौकली के सभी ग्रामीणों को पक्का मकान तत्काल प्रभाव से दिए जाएंगे जिन ग्रामीणों के पक्के मकान है, सभी लोगों के दरवाजे इत्यादि उ प्र सरकार की तरफ से लगेंगे।

भेड़िया द्वारा घायल व्यक्तियो को रेबीज का इंजेक्शन तत्काल प्रभाव से लगाया जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 टाक्स फोर्स लगाया गया है। लगातार विद्युत विभाग, पुलिस विभाग कार्य कर रहा है l पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। विद्युत विभाग द्वारा 1437 लाइट व 660 स्ट्रीट लाइट, 91 सोलर लाइट भी लगवा दी गई है शीघ्र ही इस आपदा से निजात मिलेगा वन विभाग को शख्त आदेश दिया की जल्द से जल्द ये हिंसक जानवरों का रेस्क्यू कर इस समस्या से गांव वालों का निजात दिलाए।

इस मौके पर वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, बहराइच सांसद डॉ आनंद गौड, कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, पदमसेन चौधरी, सुभाष त्रिपाठी, सुरेश्वर सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी,राम निवास वर्मा, अनुपमा जयशवाल,सरोज सोनकर, गौरव वर्मा, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें