बहराइच। “जनून” भी क्या चीज होती है राधा ने श्याम संग प्रीत लगाई तो उनकी दीवानी हो गई मीरा ने श्याम संग प्रीत लगाई तो उनकी दीवानी होकर विष का प्याला ही पी लिया।कुछ इसी तरह श्याम प्यारे खाटू नरेश की नगरिया राजस्थान पहुंचने का जुनून भी मटेरा निवासी आशीष अग्रवाल की दिवानगी भी कम नहीं थी उस ने जरवल के अग्रवाल मोहल्ला स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर मे एक मुलाकात के दौरान”दैनिक भास्कर”से क्या बात की प्रस्तुत है एक रिपोर्ट।श्याम के दीवाने आशीष जी कहते है हम तो खाटू नरेश के दीवाने है उनका बुलावा आ गया था सो साईकिल से राजस्थान उनकी नगरिया को 950 किलो.का सफर तय करने को निकल लिए श्री अग्रवाल जी कहते है यह धार्मिक यात्रा उनकी खाटू श्याम की 16 वी बार की है दो बार उन्होंने पद यात्रा भी की है।ये सब बाबा का ही करिश्मा नही तो क्या है।
उन्होंने दैनिक भास्कर से बताया कि उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा नेपालगंज से 24 जनवरी 2024 से शुरू की थी 25 जनवरी को नानपारा फिर 28 जनवरी को जरवल के अग्रवाल मोहल्ला स्थित नारायण दास मन्दिर पहुंचा इस मन्दिर मे बाबा खाटू श्याम के साथ भगवान राम लक्ष्मण सीता समेत हनुमान जी के दर्शन किए तमाम श्याम प्रेमियों ने खूब सेवा सत्कार किया खास कर मन्दिर के प्रबंधक सचिन गर्ग ने मेरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण के साथ विश्व शांति का है जिसकी अर्जी बाबा के दरबार मे जरूर लगाएगा।मेरी ये यात्रा 20 दिन मे बाबा ने चाहा पूरी हो जावेगी।