
Bahraich : कतर्नियाघाट जंगल में सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने टस्कर हाथियों का झुंड आ गया, जिसे देखकर पर्यटक भयभीत होने के साथ रोमांचित भी हो गए। वन विभाग की जिप्सी से जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों ने टस्कर हाथियों को नजदीक से देखा, लेकिन जब एक टस्कर हाथी ने जिप्सी का पीछा करने की कोशिश की, तो पर्यटकों में दहशत फैल गई।
जिप्सी चालक ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को बैक किया और हाथी के रास्ते से हटने का इंतजार किया। काफी देर तक टस्कर हाथी रास्ते में खड़ा रहा, लेकिन जैसे ही वह हट गया, चालक ने जिप्सी आगे बढ़ाई। इसी दौरान हाथी ने जिप्सी का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया।
पर्यटकों ने हाथी की हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल का है, जहां अक्सर वन्यजीवों की आवाजाही बनी रहती है। वन विभाग ने पर्यटकों को जंगल में अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।










