Bahraich : पुलिस व गोकशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार

  • पुलिस ने एक गोकश का किया हाफ इनकाउंटर, गोकश के पैर में लगी गोली

Bahraich : जिले की नानपारा पुलिस ने गौकशी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पहले ग्राम पंचायत गिरधरपुर में हुई गौकशी की वारदात में फरार चल रहे आरोपियों का रविवार की सुबह नानपारा के नवागत कोतवाल राजनाथ सिंह की पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग की। मुठभेड में एक आरोपी के पैर में गोली लगी 1 आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नानपारा कोतवाली के जुमईपुरवा गांव में मदरसे के पास गौकशी की वारदात सामने आई थी। घटना से नाराज़ ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था । आरोपी वसीम और खुदाबख्श फरार चल रहे थे।

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी सरयू नहर की पटरी से नवाबगंज की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर देशी तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। वहीं दूसरा आरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा गया है। फायरिंग के दौरान एक आरोपी को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया है। दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें