Bahraich : बीडीओ के व्यवहार से कर्मचारियों में रोष, आंदोलन को तैयार

Payagpur, Bahraich : ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने पयागपुर बीडियो दीपेन्द्र पाण्डे के खिलाफ खोला मोर्चा, जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर वीडियो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की । जबकि दूसरी तरफ वीडियो पयागपुर दीपेंद्र पांडे का कहना है कि सारे आरोप मिथ्या हैं।

इस प्रकरण में ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष भीम सिंह कुशवाहा एवं मंत्री विकास श्रीवास्तव एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह एवं मंत्री कुमार आशुतोष ने जिला अधिकारी बहराइच को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 8 सितंबर को हर्ष दीक्षित ग्राम विकास अधिकारी जब दीपेंद्र पांडे के कार्यालय में गए तो उन्होंने अभद्रता की एवं अधिकारी के विपरीत आचरण किया दूसरी तरफ इस संबंध में खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे का कहना है कि जब कर्मचारियों से शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा जाता है तो इस प्रकार नाजायज दबाव बनाया जाता है कर्मचारियों को खंड विकास कार्यालय में 9:30 बजे उपस्थिति दर्ज कराए जाने को कहा गया।

इसके अलावा गौशाला के रखरखाव की जब बारीकी से जांच की जा रही है तो इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं ।इस प्रकरण को लेकर एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमें खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के वार्तालाप की रिकॉर्डिंग है जिसमें ग्राम विकास अधिकारी को बीडीओ द्वारा अपशब्दों का प्रयोग कर एवं कार्यालय में बंद कर देने की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि दैनिक भास्कर इस क्लिप की पुष्टि नहीं करता है। कारण चाहे जो भी हो किंतु यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है समन्वय समिति के दोनों अध्यक्ष लोगों का कहना है कि यदि 11 सितंबर तक मामले का निस्तारण किया गया तो वह लोग सभी ब्लॉकों सहित आंदोलन को बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें