बहराइच : ग्राम चौपाल में अधिकारियों की शत् प्रतिशत उपस्थित पर रहेगा बल : अनुष्का श्रीवास्तव

बहराइच l गुरुवार को तेजवापुर ब्लॉक की नव नियुक्त बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया।वही निवर्तमान बीडीओ अजय प्रताप सिंह के स्थानांतरण मौके पर ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय व प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष भगवानदीन मिश्रा की अगुवाई में सचिव व ग्राम प्रधानों ने माला पहनाकर भावभिनी विदाई दी।

इसके साथ ही नयी बीडीओ अनुष्का श्रीवास्तव को निवर्तमान बीडीओ अजय प्रताप सिंह ने प्रभार सौंपा। नवागंतुक बीडीओ अनुष्का श्रीवास्तव को जेई शिवानी सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। अमर उजाला से बातचीत में नवागंतुक बीडीओ सुश्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह उनकी पहली पोस्टिंग है।

वह सीतापुर जनपद की मूल निवासी है। वर्ष 2022 में बीडीओ के पद पर चयनित हुई थी। नव नियुक्त बीडीओ तेजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव ने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत स्वंय सहायता समूहों पर विशेष जोर देना, गौशालाओं का गहनता से निरीक्षण करना, ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम चौपाल में अधिकारियों की उपस्थिति शत् प्रतिशत हो, अधूरे कार्यों को पूर्ण करना प्राथमिकता शामिल रहेगा।इस मौके पर रोहित मौर्य, रामकमल,पवन वर्मा,अखिलेश यादव,सूरज शुक्ला,पंकज सिंह,केसरी नंदन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल