Bahraich : कुंडासर चौराहे पर बिजली बिल राहत योजना शिविर का आयोजन

  • सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मौके पर जमा किया बकाया बिजली बिल

Kaiserganj, Bahraich : कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत भकला पावर हाउस की ओर से अवर अभियंता अनिल कुमार भारती के नेतृत्व में कुंडासर चौराहे पर बिजली बिल राहत योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया बिजली बिल जमा किए।

शिविर के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा संचालित बिजली बिल राहत योजना की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिलों में राहत प्रदान कर समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करना है, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।शिविर में पहुंचे उपभोक्ता मुबारक अली का कुल बकाया बिजली बिल 1 लाख 96 हजार 071 रुपये था, जिसमें सरकार की ओर से 1 लाख 51 हजार 708 रुपये की छूट प्रदान की गई। इसके बाद उन्होंने मात्र 44 हजार 362 रुपये का भुगतान कर अपना बकाया निस्तारित किया। भारी छूट मिलने पर उन्होंने सरकार की इस जनहितकारी योजना की सराहना की।अवर अभियंता अनिल कुमार भारती नेये उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर योजना का लाभ उठाने और समय से बिजली बिल जमा करने की अपील की।वहीं पूर्व प्रधान कुंडासर अनिल सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर आम उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार की इस राहत योजना का पूरा लाभ उठाएं और निर्धारित समय में बिजली बिल जमा कर विभागीय सहयोग करें।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान कुंडासर अनिल सिंह, मास्टर मेराज अहमद, जहीन खान, विपिन सिंह, मास्टर मोहम्मद जावेद, सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक एवं उपभोक्ता उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें