
Bahraich : थाना मटेरा पुलिस की बेहद अमानवीय तस्वीर सामने आई है। थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगहा, बहादुर शाह बाबा मेले में आयोजित ऑर्केस्ट्रा में मौजूदा ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर द्वारा राजनीतिक गाना बजवाया जा रहा था। प्रधानी चुनाव से संबंधित प्रचार हेतु बजवाए जा रहे गाने पर स्टेज पर नृत्य हो रहा था, वहीं मटेरा पुलिस ग्राम प्रधान संग बैठकर मुस्कुराते हुए मजे ले रही थी।
जब घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया गया, तो प्रधान संग बैठी पुलिस ने आपत्ति जताते हुए कैमरा बंद करवा दिया। एक सिपाही ने उठकर मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। पुलिस का इस प्रकार किसी प्रधान संग बैठकर चुनाव प्रचार में शामिल होना बेहद शर्मनाक है। इससे आम जनता का पुलिस पर से विश्वास खत्म हो सकता है।
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष इसी प्रकार ग्राम प्रधान द्वारा कराया जाता है। जबकि ऐसे भारी-भरकम लाउडस्पीकर प्रतिबंधित हैं। बिना अनुमति कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं करा सकता। खासकर फेमस डांसर माया मगर के कार्यक्रम में हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
सवाल उठता है कि आखिर कौन देता है माया मगर जैसी डांसरों के कार्यक्रम की अनुमति? आंकड़ों पर नजर डालें तो जहां-जहां ये डांसर कार्यक्रम करती हैं, वहां दर्जनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। क्या पुलिस के पास यही सब काम बचा है? इन सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार














