बहराइच : राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचलकर हुई मौत

बहराइच l मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सर्वोदय महाविद्यालय के पास भोर में अज्ञात वाहन से मंद बुद्धि का व्यक्ति का सड़क पर कुचल कर मौत हो गया। सुबह 7 बजे चचेरे भाई बदलू द्वारा खोजने पर ग्रामीणों ने बताया कि महाविद्यालय के पास किसी व्यक्ति का अज्ञात वाहन के ठोकर से मृत्यु हो गया है। शव सड़क पर पड़ा है। मौके पर पहुंच कर बदलू ने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई मुल्लू के रूप में किया। मुल्लू पुत्र जोधे उम्र 75 वर्ष लगभग निवासी अचाकापुरवा, लौकाही थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे।

अपने चचेरे भाई बदलू पुत्र परमेश्वर परवानी गौढ़ी के मजरा कोरियनपुरवा थाना मोतीपुर 15 दिन पूर्व आए थे । जो की मंद बुद्धि के थे रात्रि में शौच जाने पर रोड पार कर रहे थे कि इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी l रात में जानकारी न होने पर रात भर अन्य वाहनों से कुचलता रहा सुबह जानकारी होने पर उनके चचेरे भाई बदलू ने पहुंचकर आसपास लोगों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी l मौके पर चौकी प्रभारी मिहीपुरवा राघवेंद्र सिंह व सिपाही अनिल यादव एवं अभिषेक चौरसिया ,पवन यादव ने पहुंचकर सड़क पर पड़ी लाश को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई प्रारंभ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल