
Tehsil Payagpur, Bahraich : मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अधिकारी की संस्तुति से पयागपुर के खंड विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे दीपेंद्र पांडे को बहराइच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्तौरा से संबंध कर दियागया है l जबकि विशेश्वरगंज के खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह को पयागपुर का प्रभार सौंपा गया है।
गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह पूर्व से बीडीओ दीपेंद्र पांडे के खिलाफ ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने मोर्चा खोल रखा था । समन्वय समिति का कहना है कि 8 सितंबर को ग्राम विकास अधिकारी हर्ष दीक्षित छुट्टी मांगने के लिए उनके चेंबर में गए थे तो बीडियो ने उनके साथ अभद्रता की l इस प्रकरण में बीडियो ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि सरकार की मनसा के अनुसार कार्य न करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । यह मामला दोनों तरफ से काफी चर्चा का विषय बना और दोनों लोग अपने-अपने पक्ष में लोगों को लामबंद करने में जुट गए l पयागपुर खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे के समर्थन में ब्लॉक प्रमुख पयागपुर गीता देवी, समय प्रसाद मिश्रा एवं तमाम प्रधान एवं विकास अधिकारी भी समर्थन में खड़े हुए ।
इस संबंध में समिति ने यह चेतावनी दी थी कि 11 सितंबर तक के कारवाही नहीं होगी तो वह लोग आंदोलन करेंगे, किंतु इसके पश्चात जिला अधिकारी के समक्ष दोनों लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा और जिलाधिकारी ने इस संबंध में समिति के लोगों को इस मामले का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया। 17 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच मुकेश कुमार ने दीपेंद्र पांडे को पयागपुर के बीडियो पद से हटकर चित्तौरा से सम्बद्ध कर दिया ऐसे में यह माना जा रहा है l कि यह कार्यवाही इसी प्रकरण के चलते हुई है। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी थी। माना जा रहा है की यह कार्यवाही खबर का असर है।














