Bahraich : नकली जेवर गिरवी रखकर करोड़ों रुपए का लगाया चूना

  • जरवल के कला ज्वेलर्स का मामला
  • पहले विश्वास में लिया फिर हुआ खेल !

Jarwal, Bahraich : जरवल के कला ज्वैलर्स के नाम से स्वर्णाभूषणों की दुकान पर नकली जेवरों के गिरवी रखने से करोड़ों का चूना लग गया। उक्त मामला जब भाजपा के कद्दावर नेताओं से नहीं बना तो सीओ के हस्तक्षेप से जरवल रोड थाने में मुकदमा लिख दिया गया, जिसकी जांच भी शुरू हो गई।पता चला है कि डिहवा शेख बहादुर सिंह, नगर पंचायत कैसरगंज निवासीगण रवि सोनी व चंदन सोनी पुत्रगण शिवकुमार सोनी भी कैसरगंज बाजार में सर्राफा व साहूकारी का काम करते हैं। रजनीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता से नजदीकियाँ बढ़ाकर व्यापारिक कार्य करने लगे।

वे उपरोक्त प्रतिष्ठान पर सोने व चांदी के जेवरात गिरवी रखने लगे तथा पैसे देकर कुछ-कुछ जेवरात वापस ले जाने लगे जिससे उन पर विश्वास बना रहे। बताते चले वर्ष 2024 में भी वे लोग पीड़ित के पुत्र के पास जेवरात लेकर आये और जेवरात गिरवी रखकर पैसे देने का आग्रह किया। किंतु पैसों के अभाव में बात नहीं बनी।तथा रवि सोनी व चंदन सोनी द्वारा लाये गये सामन को कारीगरों से जाँच कराया तो पता चला कि वे समस्त जेवरात नकली हैं। इससे पीड़ित प्रमोद गुप्ता को उनके द्वारा पूर्व मे रखे गये अन्य गहनों व चांदी के सिक्कों की जांच करवाई तो पता चला कि वे नकली थे। पीड़ित प्रमोद गुप्ता ने बताया पुत्र रजनीश से एक करोड़ उनचास लाख बत्तीस हजार तीन सौ नौ रूपये ठग लिये। भुक्तभोगी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तो ने उपरोक्त धन किस्तों में उन्हे अदा नहीं किए हैं।साथ ही अभियुक्तो ने 31 दिसंबर 2024 को एक शपथ-पत्र भी दिया था कि वे पैसे वापस कर देंगे।

परन्तु अभियुक्तों ने न ही पीड़ित को न ही उसके पुत्र का एक करोड़ उनचास लाख बत्तीस हजार तीन सौ नौ रूपये वापस लौटाए जो उनसे ठगे गए थे। इस संबंध में जरवल रोड के इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा लिखा गया है जिसके जांच चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें