
बहराइच, रुपईडीहा : मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और बुखार के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय दिखाई दिया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड नंबर 9 में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया। खबर लिखे जाने तक शिविर में 42 लोगों ने भाग लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बुखार, डेंगू और मलेरिया की जांच की। टीम ने लोगों का ब्लड सैंपल लेकर मौके पर ही प्रारंभिक जांच की, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
सीएचसी चर्दा के चिकित्सा प्रभारी महेश विश्वकर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण बुखार और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने घरों और आसपास पानी न जमने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।
शिविर में पहुंचे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि यदि समय पर सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों से आसानी से बचाव संभव है। नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अन्य वार्डों में भी जांच शिविर लगाने की मांग की।
शिविर में जिला मलेरिया अधिकारी रामचेत यादव, मलेरिया इंस्पेक्टर भूपेंद्र रावत, अधीक्षक डॉक्टर महेश विश्वकर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शरद मिश्रा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरीराम आर्य, मोहम्मद वकील एलटी और संजय गिरी एलटी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक