बहराइच : ब्लड के अभाव में प्रसूता ने तोड़ा दम, मानवता शर्मसार, अस्पताल प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

बहराइच l जिला अस्पताल के महिला वार्ड से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला निकलकर प्रकाश में आया है l जहां एक प्रसूता ने ब्लड के अभाव में दम तोड़ दिया l आपको बताते चलें बहराइच जिला अस्पताल के महिला वार्ड में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद महिला का अत्यधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण उसे खून की आवश्यकता थी l

जब डॉक्टर द्वारा उसके पति को पर्ची पर लिखकर दिया गया क्या खून उपलब्ध कराया जाएगा बावजूद उसे ब्लड बैंक से खून नहीं मिल सका l अब इसे अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मियों की लापरवाही कहा जाए या जिला अस्पताल के सीएमएस की गैर जिम्मेदाराना हरकत जो इतना बड़ा मामला होने के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई l यहां तक पीड़ित ने सीएमएस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह सीएमएस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा कि उसकी पत्नी को खून की आवश्यकता है l प्रसव के बाद उसके शरीर से काफी खून बह चुका है l बावजूद उसकी सहायता करने के सीएमएस द्वारा उसे वहां से भगा दिया गया l इसकी वजह से खून के अभाव में प्रसूता ने तड़प कर दम तोड़ दिया l

हालांकि जिला अस्पताल में हुआ पहला मामला नहीं है l जब स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही कि वजह से किसी प्रसूता की जान गई हो l आए दिन इस तरह के मामले प्रकाश में आते रहते हैं l इन मन बढ़ हो चुके स्वास्थ्य कर्मियों पर किसी तरह की ठोस कार्रवाई ना होने के कारण इन्हें  किसी बात का भय नहीं रह गया है l अब मन बड़ हो चुके स्वास्थ्य कर्मियों पर शासन का किस तरह का चाबुक चलता है ये तो देखने का विषय होगा l

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रसूता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें