
- दो मासूम बच्चों के सर से उड़ गया माता-पिता का साया
नानपारा /बहराइच l कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत बड़गांवा में पारिवारिक विवाद के चलते दंपति ने सरयू नहर में कूदकर जान दे दी। मंगलवार रात 11 बजे अरविंद कुमार 35 पुत्र रघुराज का अपनी पत्नी लक्ष्मी 32 से विवाद हो गया। विवाद काफी देर तक चलता रहा, इस दौरान परिवार के सदस्यों ने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। देर रात विवाद बढ़ने पर अरविंद ने सरयू नहर में कूदने की धमकी दी, जिस पर पत्नी लक्ष्मी ने भी जान देने की बात कही।
इसके बाद दोनों नहर के किनारे पहुंचे और नहर में छलांग लगा दी। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया। अरविंद के पिता रघुराज ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह ने भास्कर को बताया देर रात सूचना मिली थी तत्काल पुलिस टीम मौके पर गई थी रात में बॉडी की तलाश की गई नहीं मिल पाई । सुबह दोनों के शव मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया –
सात साल पहले अरविंद और लक्ष्मी का विवाह हुआ था। उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक पांच साल का और दूसरा महज सात माह का है। माता-पिता की असमय मृत्यु से दोनों बच्चों का भविष्य अनिश्चित हो गया है,,
पिता को देखते ही नहर में कूदे पति-पत्नी –
विवाद के बाद अरविंद और लक्ष्मी घर से निकलकर नहर पुलिया पर पहुंचे। जब पिता रघुराज अपने बेटे-बहू को ढूंढते हुए वहां पहुंचे, तो दोनों ने उन्हें देखते ही छलांग लगा दी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।