Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त

Bahraich : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत नशीली दवाओं एवं कोडिंग सिरप के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में सहायक औषधि अधिकारी मंडल गोंडा, औषधि निरीक्षक श्रावस्ती श्रीकांत गुप्ता, दिनेश गोंडा, सुमित कुमार और पुलिस बल शामिल रहे।

छापेमारी के दौरान मोहम्मद अली सरीम की अवैध दुकान से दवाएं जब्त की गईं। इसके अलावा, कटरा सलारगंज से आफताब के घर से नशीली दवाएं और कोडिंग सिरप तथा उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और कोडिंग सिरप बरामद की गईं। कुल मिलाकर लगभग नौ लाख रुपये की दवाओं को जब्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

औषधि आयुक्त ने बताया कि बहराइच जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। नारकोटिक्स का धंधा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर से कठोर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें