बहराइच : रुपईडीहा में औषधि विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोर सील

बहराइच, रुपईडीहा। उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देशन पर शनिवार को औषधि विभाग की टीम ने रुपईडीहा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार हर्षित पांडे के नेतृत्व में की गई। औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि यह अभियान नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया।

टीम ने रुपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड स्थित न्यू बालाजी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्टॉक, बिलिंग रजिस्टर, एवं लाइसेंस संबंधी अभिलेखों की गहन पड़ताल की गई। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। साथ ही एक पीस कोडिन युक्त दवा भी मेडिकल स्टोर से बरामद हुआ।

प्रारंभिक जांच में आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत न करने पर न्यू बालाजी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : चिता से शव के अंग निकाल लेते थे तांत्रिक, डरावनी है मेरठ की ये वारदात; दो गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें