अपना शहर चुनें

बहराइच : जरवल के 221 जलमग्न इमारतों से बेदखली कार्यवाही का प्रारूप तैयार, जल्द चस्पां होगी नोटिस

  • जरवल के 221 जलमग्न इमारतों से बेदखली कार्यवाही का प्रारूप लगभग तैयार, जल्द चस्पां होगी नोटिस
  • गाटा संख्या 589 व 1628 जलमग्न जमीन पर बने रिहायसी मकान व दुकान होंगे ज़मीदोज़
  • पहले चेयरमैन के पति द्वारा अवैध बैनामा किए गए मकान पर बुलडोजर गरजा था

बहराइच। जरवल के 221 जलमग्न इमारतों से बेदखली कार्यवाही का प्रारूप लगभग तैयार, जल्द चस्पां होगी नोटिस। नगर पंचायत की सरकारी भूमि गाटा संख्या 589 व 1628(जलमग्न) पर बने अवैध आशियाने ही नही दुकानों पर बुलडोजर का एक्सन जल्द ही शुरू होगा। सूत्र बता रहे हैं कि राजस्व विभाग व जरवल के निकाय प्रशासन की इस संयुक्त कार्यवाही में 221 लोगों की गर्दन जल्द ही नापी जा सकती भी हैं, जिसका ताना-बाना राजस्व विभाग में लगभग तैयार भी है।

सूत्रों की माने तो बीते वर्ष में इस निकाय की मौजूदा चेयरमैन साहिबा के पति इंतिजार अहमद उर्फ मिथुन ने अहमद शाह नगर वार्ड में सरकारी जलमग्न की भूमि पर बने अपने आवास का अवैध बैनामा कस्बे की ही एक आईसा खातून की महिला के नाम कर दिया था। जिसपर उस अवैध मकान पर बुल्डोजर एक्सन तो हुआ ही था। जरवल की चेयरमैन साहिबा समेत उसके पति मिथुन व निकाय के एक बाबू पर मुकदमा तो इलाकाई थाने में लिख दिया गया, जिसकी विवेचना भी चल रही है। लेकिन सरकारी जलमग्न भूमि पर बने 221 रसूखदार लोगो के इर्द-गिर्द बुल्डोजर एक्सन का खतरा भी कम नही मंडरा रहा है।

वैसे इस खेल में कौन शख्स खेल खेल रहा है कहने की जरूरत भी नही जगजाहिर भी हो चुका है। वैसे कस्बे की गाटा संख्या 589 व 1628 जलमग्न भूमि पर अवैध तरीके से बसे लोगो पर बहुत जल्द ही निकाय प्रशासन व राजस्व विभाग की लोगो को फरमान दिया जा सकता है जिससे लोगो की नीद भी उड़ चुकी है।

खबरें और भी हैं...

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई