
बहराइच। पयागपुर क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी पयागपुर के पास फरियाद लेकर पहुंचे किसान कहां साहब मुझे खाद दिलवा दो फसल बर्बाद हो रही है। यूरिया खाद को लेकर जगह-जगह किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे सुबह से शाम तक पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी समितियां पर लाइन में खड़े होकर अंत में खाली हाथ वापस लौट रहे जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है।
पयागपुर विशेश्वरगंज से दर्जनों किसान तहसील पयागपुर एसडीयम अश्वनी कुमार पांडे को अपनी पीड़ा सुनने पहुंचे जिस पर एसडीएम पयागपुर ने आए हुए सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।
कलावती राज देवी मैना बेचन फूलमती बुधराम झगरू रामदेव मुनेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों किसानो ने खाद उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’