बहराइच। हाइवे किनारे सडकों पर घूम रहे आवारा जानवरों को जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने पकडवाकर गौशाला भेजवा दिया गया है।जिससे क्षेत्र में सडकों के किनारे आवारा जानवरों का आतंक समाप्त हो गया है। बीडीओ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने पालतू जानवर न छोडें ।अन्यथा पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। जरवल विकासखंड में हाईवे के किनारे सड़कों पर अक्सर आवारा जानवर सडकों पर देखने को मिल जाते थे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पांडे ने कर्मचारियों को हाइवे किनारे सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकडकर गौशाला भेजने का निर्देश दिया। बीडीओ श्री पाण्डेय के निर्देश पर ग्राम पंचायत प्रधान,सेक्रेटरी और सफाई कर्मियों की टीम कई दिनों तक हाइवे किनारे सड़कों पर घूम रहे 184 आवारा जानवरों को पकड़कर गाड़ी से क्षेत्रीय गौशालाओं में भेज दिया गया।
खंड विकास अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि साल भर पहले भी बिभिन्न क्षेत्रों से सडकों पर घूम रहे 254 आवारा जानवरों को क्षेत्रीय गौशालाओं में भेज दिया गया था।अब तक 438 जानवरों को क्षेत्र के अलग अलग गौशालाओं में भेज दिया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसान अपने पालतू जानवर सडकों पर न छोडे,अन्यथा पकडे जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।