बहराइच : डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

बहराइच। थाना पयागपुर अन्तर्गत ग्राम कटेल चौकी खुटहना के पास बहराइच की ओर से आ रही बस संख्या यूपी 65 जेटी 1757 व खुटहना के तरफ से जा रहे टेम्पो संख्या यूपी 40 टी 5965 के बीच बस द्वारा टैªक्टर संख्या यूपी 40 एवी 8188 को ओवर टेक करते समय हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 05 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 10 घायल व्यक्तियों का महर्षि बालार्क चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय का भ्रमण कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों व उनके साथ मौजूद तीमारदारों का कुशल क्षेम की जानकारी ली। डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के प्राचार्य, चिकित्सक व अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाय। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में थाना हुज़ूरपुर अन्तर्गत ग्राम हिरईपुर निवासी अमजद पुत्र शेर अली आयु 45 वर्ष, फहाद पुत्र मुनीब आयु 05 वर्ष, अजीम पुत्र समीम आयु 12 वर्ष, मरियम पत्नी अल्ताफ आयु 65 वर्ष व मुन्नी पत्नी बाउर आयु 45 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। जबकि घायल मोमिना पत्नी शेर अली, वाजिद पुत्र सरीफ, वाहिजाद पुत्री सरीफ, निशा पुत्री अमजद, कलीमुन निशा पत्नी जाबिर, तबसुन्न पुत्री मुमताज, सानिया पुत्री फारुख, सबा पुत्री आरित, नजमा पत्नी हनीफ व 01 अज्ञात व्यक्ति घायल हुए हैं। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल 03 व्यक्तियों का निजी चिकित्सालय में ईलाज कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर