बहराइच : पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कक्ष में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर भर्ती परीक्षा की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल