Bahraich : डीएम ने सेमरहना में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

Bahraich : ग्राम भरथापुर के विस्थापन के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। विस्थापन के लिए चयनित ग्राम सेमरहना का जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा है, ताकि विस्थापित होने वाले ग्राम भरथापुर के नागरिकों हेतु विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया जा सके।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम सेमरहना के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध संसाधनों को परखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद यादव को निर्देश दिया कि ग्राम सेमरहना की जनसंख्या, परिवारों की संख्या, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तथा उपलब्ध सरकारी संसाधनों का विस्तृत विवरण एकत्र किया जाए।

इस अवसर पर अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, विद्युत विभाग के रंजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें