Bahraich : डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर दिए निर्देश

Bahraich : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रियात्मक कार्यवाही को संशोधित तिथि 26 दिसंबर तक पूर्ण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने की। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण एवं भरे हुए प्रपत्रों के संकलन में बूथ लेवल एजेंटों की ओर से प्राप्त सहयोग के लिए राजनैतिक दलों का आभार व्यक्त किया।

डीएम ने कहा कि समय अवधि में विस्तार के दौरान निष्क्रिय नहीं रहना चाहिए, बल्कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए नो मैपिंग और अनकलेक्टिव प्रपत्रों की संख्या न्यूनतम करनी है। उन्होंने राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि बूथवार तैनात किए गए बूथ लेवल एजेंटों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए, ताकि बूथ लेवल अधिकारी उनके सहयोग से नो मैपिंग और अनकलेक्टिव प्रपत्रों से संबंधित मतदाताओं तक पहुँच सकें। डीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों के बारे में बेहतर जानकारी रखने के कारण प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि आमजन को जागरूक करें कि 26 दिसंबर से पूर्व नो मैपिंग और अनकलेक्टिव प्रपत्रों से संबंधित मतदाता बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर प्रपत्र दुरुस्त कर लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से हमजा शफीक, भारतीय जनता पार्टी से श्रवण कुमार शुक्ला, बहुजन समाज पार्टी से अजय कुमार गौतम, समाजवादी पार्टी से जफर उल्लाह खां बन्टी और अपना दल से अरविंद कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें