Bahraich : डीएम ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Bahraich : अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय (तहसील) में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा, तथा प्रत्येक पदाभिहित स्थल (मतदान केंद्र) एवं मतदेय स्थलों पर संबंधित पदाभिहित अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया गया है। उक्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची जनसामान्य के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि वे आलेख्य प्रकाशन दिवस 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची का अवलोकन अपने संबंधित मतदेय स्थलों पर कर सकते हैं। दावे एवं आपत्तियां 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक प्राप्त की जाएंगी तथा उनका निस्तारण 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक किए जाने हेतु आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित की गई है।

आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गई हैं। अतः दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को अर्ह हो रहा है, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-प्ट) भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन कराने, मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन अथवा निवास परिवर्तन के संबंध में फार्म-8 एवं घोषणा-पत्र भरकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6 एवं फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सबमिट किया जा सकता है।

आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच की शासकीय वेबसाइट bahraich.nic.in पर जनसामान्य हेतु उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें