Bahraich : सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश

Tehsil Payagpur, Bahraich : बहराइच के तहसील पयागपुर सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अछय त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में जनपद के शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं।

समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, उप जिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार अम्बिका चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इसके साथ ही राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, आपूर्ति एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने एक-एक कर शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने पुलिस से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं सीडीओ मुकेश कुमार ने विकास एवं जनकल्याण योजनाओं से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान कराने की बात कही। एसडीएम अश्वनी पाण्डेय एवं तहसीलदार अम्बिका चौधरी ने राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के सफल आयोजन से फरियादियों में संतोष देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन के प्रति विश्वास जताया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें