दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बहराइच l विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम पंचायत कुंडासर के प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मे जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, सौचालय प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l
कार्यक्रम मे किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल जीवन मिशन, खाद रसद विभाग द्वारा योजनाओं संबंधी सहित अन्य जानकारी ली l आयुष्मान कार्ड बनावने के लिए महिला अपने दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी के पास पहुंची, जिलाधिकारी अपने सामने तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाकर अपने हाथों से बच्चों के हाथ मे दिया l
बच्चे और उसकी माँ ने खुशी जाहिर की। जिलाधिकारी ने उपस्थिति विभागीय अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा की समस्त बचे हुए लभार्थियों को लाभान्वित करके विकसित संकल्प यात्रा को सफल बनाएं। कार्यक्रम मे आये हुए सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया।
स्वास्थ विभाग के द्वारा निशुल्क जांच व दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे एलसीडी के मध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया। जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने एवं देश की एकता को शुद्धण करने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित,खण्ड विकास अधिकारी अमन वर्मा,एडीओ पंचायत नजर इमाम, एडिओ ए जी प्रेम शंकर सारस्वत,प्रधान अजय सिंह, प्रधान वेद प्रकाश सिंह,श्याम सिंह वर्मा, जी पी रोहित,पंकज सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X