![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/10/चित्र-संख्या-005-2-1.jpg)
मिहींपुरवा/बहराइच l नवरात्रि दशहरा के शुभ अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा विसर्जन स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जिला अधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने गायघाट पहुंचकर विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया l इस दौरान विसर्जन स्थल के रास्तों पर प्रकाश की व्यवस्था तथा विसर्जन स्थल के आसपास बड़े पोलों में तिरंगे की लाइट लगाई जाएगी एवं जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी l
मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत विसर्जन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए डीपीआरओ राघवेंद्र त्रिवेदी को निर्देशित किया गया है की संपूर्ण विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं l निरीक्षण के दौरान मौजूद उप जिलाधिकारी संजय कुमार को डीएम ने निर्देश करते हुए बताया कि विसर्जन स्थल के आसपास के रास्तों पर मिट्टी पटाई कर रास्तों का दृष्टीकरण कराया जाए तथा विसर्जन स्थल तक पहुंचने में जो भी कमियां है उसे पूरा किया जाए l
विसर्जन स्थल के आसपास साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाए l इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उपजिला अधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद, मोतीपुर थाना प्रभारी श्रीधर पाठक आदि राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X