Bahraich : मतदेय स्थल पुनर्गठन को लेकर जिला प्रशासन ने की सर्वदलीय बैठक

Bahraich : जनपद बहराइच की सभी 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के मतदेय स्थलों का पुनर्गठन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के अंतर्गत करते हुए 10 नवंबर 2025 को मतदेय स्थलों की सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया था। मतदाता सूची के आलेख्य के उपरांत राजनीतिक दलों की ओर से प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में ज्ञात हुआ कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुझाव/आपत्तियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। डीएम ने अन्य दलों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रकाशित सूची के संबंध में यदि किसी दल का कोई सुझाव या आपत्ति हो तो आज ही उपलब्ध करा दें, ताकि अग्रिम कार्रवाई पूर्ण करते हुए सूची को आयोग के अनुमोदन हेतु भेजा जा सके।
डीएम ने बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) से हमजा शफीक, भारतीय जनता पार्टी से श्रवण कुमार शुक्ल, बहुजन समाज पार्टी से अजय कुमार गौतम, समाजवादी पार्टी से राम हर्ष यादव एवं ज़फर उल्लाह खाँ बंटी, सांसद बहराइच डॉ. आनंद कुमार गोंड के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी तथा अपना दल (एस) से महेंद्र कुमार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें