
सहकारी समितियों को यूरिया भेजने का कार्य हुआ प्रारम्भ: जिला कृषि अधिकारी
बहराइच: जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जनपद बहराइच को चिलवरिया रैक प्वाईन्ट से 44500 बैग यूरिया उर्वरक प्राप्त हुई है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा चिलवरिया रैक प्वाईन्ट पर प्राप्त इफको यूरिया बैग का अवलोकन किया गया। तदोपरांत जिला कृषि अधिकारी एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक इफको द्वारा समस्त यूरिया उर्वरक रैक पॉइंट से सीधे रिटेलर्स एवं कोऑपरेटिव समिति को भेजने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी जनपद में प्राप्त उर्वरक के अतिरिक्त, 10838 मैट्रिक टन यूरिया, 3469 मेट्रिक टन डीएपी, 2799 मेट्रिक टन एनपीके एवं 12795 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है।
डॉ. यादव ने बताया कि जनपद के सभी सहकारी समिति पर 36324 बोतल नैनो डीएपी एवं 22436 नैनो यूरिया उर्वरक भी उपलब्ध है। उन्होंने जिले कृषकों को सुझाव दिया है कि डीएपी के साथ-साथ नैनो डीएपी, एनपीके एवं सिंगल सुपर फास्फेट ट्रिपल सुपर फास्फेट का भी प्रयोग करें, इसकी भरपूर मात्रा जनपद में उपलब्ध है। उन्होंने कृषकों को आश्वसत किया है कि जनपद में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/