
Rupaidiha, Bahraich : वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद से शुक्रवार को स्थानीय क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रूपईडीहा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि वीडियो बनाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिससे क्षेत्र में तनाव की आशंका बढ़ गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक शिवानंद सिसोदिया, श्रीप्रकाश सरोज, हेड कांस्टेबल सुनील निषाद, कांस्टेबल विकास प्रजापति एवं विवेक सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से छह युवकों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धनीराम, घनश्याम, शिवकुमार, गुड्डू खां, भड़कऊ उर्फ शहरुद्दीन और इजहार अहमद के रूप में हुई है। सभी आरोपी रूपईडीहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है और उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।










