Bahraich : खस्ताहाल संजय सेतु बना खतरा, युवाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Kaiserganj, Bahraich : घाघरा घाट संजय सेतु पुल में दरारें, खुले जोड़ और ढीले नट-बोल्ट के कारण भारी वाहन गुजरते समय कंपन होता है, जिससे बड़े हादसे का खतरा बना रहता है और जाम लग जाता है, जबकि नए पुल के निर्माण का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द नया पुल बनाया जाए और मार्ग को सिक्स लेन किया जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके और सुरक्षा बढ़े।

संजय सेतु (घाघरा पुल) की हालत बेहद खराब है। इसमें गहरी दरारें हैं और कई जॉइंट क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे पुल हिलता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

पुल की जर्जर हालत के कारण अक्सर लंबा जाम लगता है और पुलिस को यातायात संभालने में दिक्कत होती है।

स्थानीय लोगों और युवाओं की मांग है कि पुराने पुल की मरम्मत की जाए, नया पुल जल्द बनाया जाए और मार्ग को सिंगल लेन से सिक्स लेन में बदला जाए। सरकार द्वारा फंड स्वीकृत होने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ है।

इन्हीं मांगों को लेकर कैसरगंज के युवाओं ने पुल के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें