Bahraich : डीएलएड परीक्षा मूल्यांकन का डायट प्राचार्य ने किया निरीक्षण

Payagpur Tehsil, Bahraich : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर बहराइच (डायट) में गतिमान डी0 एल0 एड0 मूल्यांकन कार्य का डायट प्राचार्य आधीष कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने मूल्यांकन कक्षों का भ्रमण कर शुचिता और गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ मौजूद शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि किसी भी प्रशिक्षु के साथ अन्याय न हो।

निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन में लगे शिक्षकों की संख्या कम पाए जाने पर प्राचार्य ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। कार्य की धीमी गति को देखते हुए उन्होंने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकासखंड से प्रत्येक विषय के दो-दो अनुभवी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मूल्यांकन कार्य हेतु डायट भेजें। प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना संस्थान की प्राथमिकता है।

प्राचार्य ने उप नियंत्रक/प्रवक्ता रमेश कुमार को निर्देशित किया कि मूल्यांकन की प्रगति की प्रतिदिन की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता, दशरथ यादव, रमेश कुमार, रामपाल वर्मा, गोविंद किशोर, इश्तियाक अहमद एवं आशीष कुमार एवं कार्यालय सहायक सलीम अंसारी, वीरेंद्र सिंह एवं तालिब हुसैन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें