Bahraich : धनतेरस ज्वैलर्स के लिए मंदा कारोबार, वाहन शोरूमों में उत्साह

Mihipurwa, Bahraich : शनिवार को धनतेरस पर्व इस बार शनि त्रयोदशी योग में मनाया गया। शनि के प्रभाव से बाजारों में रौनक कम देखने को मिली। सोने-चांदी की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की कमी दिखाई पड़ी। ऊंचे दामों के कारण लोगों ने शुभ अवसर पर गहने, सिक्के और चांदी के बर्तन सीमित मात्रा में खरीदे।

पिछले वर्ष चांदी का सिक्का ₹1100 का था, जबकि इस वर्ष लगभग ₹2100 का है, यानी दाम लगभग दोगुने हो गए। इस बार सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और पिछली वर्ष के मुकाबले दोगुने रेट पर पहुंचने से मात्रा के हिसाब से बिक्री में कमी रही, लेकिन कारोबार मूल्य के लिहाज से बाजार गुलजार रहा। ज्वैलर्स के अनुसार पिछले साल की तुलना में कारोबार मंदा है।

वाहन शोरूमों पर खरीदारी का उत्साह दिखा। होंडा, हीरो, टीवीएस और बजाज की एजेंसियों पर भीड़ रही, जिससे दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। ग्राहकों ने नई बाइक और स्कूटी की बुकिंग कर त्योहार का शुभारंभ किया।

बाइक शोरूम पर शनिवार होने के कारण बिक्री का कुछ असर रहा। अधिकांश एजेंसियों के प्रॉपर्टायर ने बताया कि बाइक के दाम ₹10,000 से ₹15,000 तक कम होने के कारण बिक्री बढ़ी है। ज्यादातर लोगों ने बुकिंग कर दी है और शनिवार होने के कारण आज बाइकें नहीं लीं। रविवार को बाइकों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर

भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें