बहराइच l जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की कमान अब नए डीएफओ के हाथों आ चुकी है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग का डीएफओ नव नियुक्त भारतीय वन सेवा के 2021 बैच के आईएफएस बी शिव शंकर को बनाया गया है। बी शिव शंकर की पहली ज्वाइनिंग कतर्नियाघाट बताई जा रही है। शनिवार को डीएफओ बी शिव शंकर ने बहराइच में स्थित प्रभागीय वनाधिकारी कार्यलय में पहुचकर कतर्नियाघाट वन प्रभाग का पदभार सम्भाल लिया है।
उन्होंने वन अधिकारियों से मुलाकात कर कतर्नियाघाट प्रभाग की विभिन्न जानकारियां ली। इस मौके पर मौजूद एसडीओ रमेश चौहान, डिप्टी रेंजर अनूप कुमार, अरुन सिंह, रेंजर कतर्नियाघाट अनूप कुमार समेत अन्य वन अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है।
बतादें कि इससे पहले कतर्नियाघाट के डीएफओ आकाशदीप बधावन थे जिनका तबादला ढाई माह पूर्व हो चुका था जिसके बाद कतर्नियाघाट प्रभाग का चार्ज दुधवा नार्थ खीरी के डीएफओ को सौंप दिया गया था। लेकिन अब बी शिव शंकर को डीएफओ कतर्नियाघाट बनाया गया है जिसकी खबर से वन महकमे में खुशी का माहौल है।