Bahraich : नायब तहसीलदार ने रैन बसेरे की हकीकत परखी, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

Bahraich : कैसरगंज बस स्टॉप पर स्थित रैन बसेरे का नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव ने पहुंचकर जमीनी हकीकत का जायजा लिया। नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव एवं सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बस स्टॉप कैसरगंज पर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में एक मुसाफिर मौजूद था, जिससे हालचाल जाना गया।

तहसीलदार ने बताया कि बस स्टॉप पर स्थित रैन बसेरे की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। मुसाफिरों के ठहरने के लिए बेहतर इंतजाम है। खाने-पीने के लिए गुड़-चना और स्वच्छ पानी की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। एक पहरेदार की 24 घंटे ड्यूटी रहती है। कोई भी मुसाफिर बिना झिझक यहां रुक सकता है और अपना आईडी कार्ड दिखाकर रह सकता है।

साथ ही कैसरगंज बाजार में जल रहे अलाव की भी नायब तहसीलदार ने जांच की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें