बहराइच : स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के आश्रितों को उप जिलाधिकारी मोतीपुर ने किया सम्मानित

बहराइच। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को सफल बनाने में उप जिला अधिकारी मोतीपुर संजय कुमार दे रहे अपना पूर्ण योगदान। जनपद बहराइच में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार ने अंग वस्त्र भेंट कर उनके पूर्वजों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदानों को बताते हुए सम्मानित किया गया साथ ही संजय कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से हमारे पूर्वजों ने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया l हमें भी उनके मार्गदर्शन पर चलना चाहिए और मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के अश्रीतो में मोतीपुर क्षेत्र के कई स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के आश्रित तहसील परिसर पहुंचे जिनमें थाना सुजौली क्षेत्र से स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी स्व श्री शिव नारायण तिवारी के पौत्रों में वेद प्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार तिवारी,अनूप कुमार तिवारी और  स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी स्व श्री जगन्नाथ तिवारी के पुत्र विपनेश कुमार तिवारी, हेमंत कुमार तिवारी वा स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय श्री भगवान दिन गुप्ता के पौत्र संदीप कुमार गुप्ता,अखिलेश कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी आश्रित वेद प्रकाश तिवारी ने अपने बाबा के द्वारा किए गए बलिदान और त्याग को बता कर आए हुए सम्मनित लोगो को और उप जिला अधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार मोतीपुर, नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद को भायुक कर दिया l इस दिन सभी के चेहरे खिल उठे जब पत्रकार मनमोहन तिवारी ने अपने परबाबा स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी स्व श्री शिव नारायण तिवारी की कविता की चार लाइन कही जो उनके बाबा स्व श्री अम्बिका प्रसाद तिवारी द्वारा लोरी गाती में गाई जाती थी “हे राम ये जीवन धन्य हो जाए, जो मां भारती के लिए समर्पित हो जाए, हम ही नही हमारा परिवार, हमारी अनंत पीढ़ियां धन्य हो जाए।

आज जब हमारे पूर्वजों के त्याग तपस्या के फलस्वरूप हमे सम्मान मिल रहा है ला और हमारे इस जीवन में पदम श्री से भी बढ़ कर है और हमे आज मौका मिला है कि हम भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहयोग कर सकते हैं तो आओ मिलकर हाथ बढ़ाए अपने भारत को विकसित और विश्व में प्रथम श्रेणी में लाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल