बहराइच: सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

  • पार्टी की रीढ़ है हमारे कार्यकर्ता: बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री

कैसरगंज/बहराइच । भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज में एस आर मैरिज लॉन में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता चाहे वह बूथ कार्यकर्ता हो चाहे वह जिस लेवल का कार्यकर्ता हो वह हमारी पार्टी की रीड है। हमारे सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में देश में अपना परचम लहरा रही है।

यह हकीकत है की केंद्र में तीसरी बार उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार लगातार बनी है। यह हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से है l हमारी भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है l बृजेश पाठक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि सीतापुर में दो दिन पहले पत्रकार की हत्या कर दी गई थी l उसके संबंध में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे l

मामले को फास्ट ट्रैक में ले जाएंगे और जिन लोगों ने पत्रकार की हत्या की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे l इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सूबेद वर्मा मंडल अध्यक्ष कैसरगंज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार, संदीप सिंह बिसेन ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज, डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी बहराइच श्रावस्ती एवं भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी गढ़ एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई