
बहराइच : भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रतन अग्रवाल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से रुपईडीहा से दिल्ली व जयपुर के लिए स्लीपर वोल्वो बसें चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में स्लीपर सुविधा नहीं है, जिससे यात्रियों को विशेषकर रात्रि में असुविधा होती है।
निजी बसें तो चल रही हैं, लेकिन उनका किराया आम जनता के लिए महंगा है। रतन अग्रवाल ने बताया कि रुपईडीहा एक सीमावर्ती व्यापारिक केंद्र है, जहां से रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा व इलाज के लिए दिल्ली और राजस्थान की ओर जाते हैं। ऐसे में सरकारी स्लीपर वोल्वो बस सेवा शुरू किया जाना अत्यंत आवश्यक है