Bahraich : भारत नेपाल सीमा पर रेलवे स्टेशन के पास चेक पोस्ट स्थापना की मांग तेज

  • स्थानीय प्रतिनिधियों ने गृह मंत्री को भेजा पत्र, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का मुद्दा उठाया

Rupaidiha, Bahraich : भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के निकट चेक पोस्ट स्थापित करने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गृह मंत्री, भारत सरकार को पत्र भेजकर मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन भारत नेपाल सीमा का अंतिम स्टेशन होने के कारण ट्रेन चालू होने पर नेपाल से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन वर्तमान में सुरक्षा जांच की व्यवस्था दूर होने से यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ सकती है। प्रेषित पत्र में बताया गया कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है, जिससे नेपाल के यात्रियों की आवाजाही और बढ़ेगी।

ऐसे में सुरक्षा जांच अनिवार्य हो जाती है। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार यात्रियों को जांच के लिए लगभग 2 किमी अतिरिक्त पैदल चलना पड़ता है, जो विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए परेशानी का कारण बनेगा ।प्रतिनिधियों ने यह भी उल्लेख किया कि रात्रि के समय 10 बजे एसएसबी कार्यालय का संचालन रोक दिया जाता है, जिसके कारण रात में यात्रियों की आवाजाही बाधित हो जाती है और नेपाल से आने वाले यात्रियों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा रतन कुमार अग्रवाल, देवेंद्र प्रसाद पाण्डेय, विजय त्रिपाठी और शिव कुमार चौधरी ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि रेलवे स्टेशन के पास ही एक स्थायी चेक पोस्ट स्थापित की जाए, ताकि यात्रियों एवं उनके सामान की जांच सुगमता से की जा सके।

इससे न सिर्फ नेपाल से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि निबिया, लहरपुरवा, सहजना, मनवरिया, सीतापुरवा, केवलपुर आदि गांवों के स्थानीय यात्रियों की यात्रा भी सुगम हो जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सरकार इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधा से जुड़े मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेकर जनहित में आवश्यक कदम उठाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें